
मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से करेंगे संबोधित
कवर्धा । भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 14 अप्रैल सोमवार को जिला पंचायत कबीरधाम के सभाकक्ष में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री विजय शर्मा वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभा को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण” के अंतर्गत वंचित हितग्राहियों की शत-प्रतिशत पहचान सुनिश्चित करने हेतु 15 से 30 अप्रैल तक “मोर दुवार – साय सरकार” विशेष अभियान का शुभारंभ भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले आवास एम्बेसडरों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल और बैंकिंग सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु जिले की 40 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना के लिए ग्राम पंचायत सरपंचों एवं संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) का आदान-प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों के साथ कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राहीगण उपस्थित रहेंगे।