नाबालिग से जबरन दुष्कर्म के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले मे महिला समेत कुल 02 आरोपी किये गये गिरफ्तार

थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही
प्रकरण मे अन्य आरोपी फरार हैं जिसका पता तलाश किया जा रहा हैं
नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही सख़्ती से कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि कि प्रार्थीया दिनांक 10/04/25 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया एक माह से अपनी चचेरी दीदी के साथ किराये के घर में निवास करती हैं, कि प्रार्थिया कों पूर्व मे जानपहचान के युवक द्वारा शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया था,कि दिनांक 09/04/25 कों प्रार्थिया अपने घर पर थी तभी प्रार्थिया की चचेरी दीदी सूरजपति बोली कि उसके मोबाइल पर प्रार्थिया के गांव से किसी का फोन आया है
जाओ मिल लेना। तब प्रार्थिया मिलने के लिए गई तब वहा पर एक व्यक्ति मिला जो प्रार्थिया से जानपहचान होना बताकर प्रार्थिया कों अपने मोटरसायकल मे बैठाकर रोड़ किनारे एक नवनिर्मित भवन मे ले गया जहा प्रार्थिया उक्त व्यक्ति कों नही पहचान पाना बताई और जबरन लाने की बात पूछी जो उक्त व्यक्ति प्रार्थिया कों अपना नाम राधेश्याम गुप्ता होना बताकर पीड़िता कों जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं,
घटना बाद आरोपी प्रार्थिया कों मौक़े पर छोड़ कर चला गया बाद मे प्रार्थिया अपने मकान मे वापस आई हैं, प्रार्थिया की चचेरी बहन सूरजपति प्रार्थिया कों राधेश्याम गुप्ता के पास भेजकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित कराई हैं, मामले मे प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 81/25 धारा 64(1), 64(2) (h) 3 (5) बीएनएस व 3-(2) (V) एससी/एसटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थिया का कथन लेख बद्ध किया गया, बाद मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे पुलिस टीम द्वारा पता तलाश किया जा रहा था दौरान पता तलाश प्रकरण के आरोपी राधेश्याम गुप्ता एवं प्रार्थिया की चचेरी दीदी सूरजपति कों हिरसात मे लेकर पूछताछ किया गया
जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) राधे श्याम गुप्ता पिता स्व. कृपाशंकर गुप्ता उम्र 35 साल साकिन लखनपुर बाजारपारा थाना लखनपुर (02) श्रीमती सूरजपति पति महेश उम्र 26 वर्ष निवासी लोसगी थाना लखनपुर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,
आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, प्रकरण मे अन्य आरोपी फरार हैं जिसका पता तलाश किया जा रहा हैं आरोपी कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, सहायक उप निरीक्षक निर्मला कश्यप, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, महिला आरक्षक मानिता तिग्गा, आरक्षक दशरथ राजवाड़े सक्रिय रहे।