छत्तीसगढ़

6किलो गौ वंश, मांस के साथ पांच आरोपियों को सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार

आरोपी गोविंदपुर (झारखंड) से गौ वंश मांस को खरीदकर ला रहे थे जशपुर

आरोपियों द्वारा गौ वंश, मांस परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने किया जप्त

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 05,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध

नाम आरोपी:- 1. जेवियर तिर्की, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर।

2. विपिन तिर्की उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम दरबारी टोली जशपुर

3. आनंद किशोर एक्का, उम्र 46 वर्ष निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, हाल मुकाम शांति नगर जशपुर

4. महावीर महतो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना जशपुर

5. मनोज राम उम्र 29 वर्ष, निवासी डोडकाचौरा, थाना जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.04.25 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी, कि कुछ व्यक्ति, स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG10F6601 में गौ वंश, के मांस को लेकर, गोबिंद पुर (झारखंड) की ओर से टिकैतगंज रोड से होते हुए जशपुर की ओर जा रहे हैं,

जिस पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में तत्काल टिकैतगंज – पीढ़ी मार्ग में नाकाबंदी कर, संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान गोविंदपुर(झारखंड) की ओर से संदेही स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG10F6601 आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदेही वाहन को रुकवाया गया, पुलिस को देख आरोपियों के द्वारा वाहन को छोड़ भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस के द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लिया गया है

पुलिस के द्वारा जब संदेही स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली गई तो, उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 6 थैली में, कच्चा मांस, बरामद हुआ, मांस के संबंध में आरोपियों से पूछने पर संतोषप्रद, जवाब, नहीं देने पर, जप्त मांस का पशु चिकित्सक से जांच कराई गई, पशु चिकित्सक के द्वारा थैली में बंधे कच्चे मांस को गौ वंश का मांस होना पुष्टि करने पर, पुलिस के द्वारा सभी पांच आरोपियों क्रमशः 1. जेवियर तिर्की, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर।

2. विपिन तिर्की उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम दरबारी टोली जशपुर
3. आनंद किशोर एक्का, उम्र 46 वर्ष निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, हाल मुकाम शांति नगर जशपुर
4. महावीर महतो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना जशपुर

5. मनोज राम उम्र 29 वर्ष, निवासी डोडकाचौरा, थाना जशपुर के विरुद्ध छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 05,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।तथा गौ वंश परिवहन में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गोविंद पुर ( झारखंड) के बाजार से गौ वंश के मांस को खरीदकर कर जशपुर ला रहे थे। पुलिस के द्वारा इस विषय पर जांच जारी है।

आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

गौ वंश मांस की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक श्री दिलबंधन भगत, प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास्तव, विनोद खलखो, आरक्षक विनोद तिर्की, हेमंत कुजूर, रवि राम व सैनिक थानेश्वर की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ मांस बिक्री के संबंध में पुलिस जांच कर रही है कि आरोपियों ने गौ मांस कहां से खरीदा था, उन्हें भी गिरफ्तार किया जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button