
थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी कों गिरफ्तार कर की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी फाड़ी किया गया जप्त
महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 11/04/25 कों थाना लुन्ड्रा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 08/04/25 कों प्रार्थिया अपने घर में थी कि शाम 04/00 बजे प्रार्थिया का भसूर बुधराम शराब पीकर प्रार्थिया के घर आया और प्रार्थिया कों गलत नियत से चलने की बात बोलने लेगा,
तब प्रार्थिया अपने भसूर कों मना करते हुए साथ मे नही गई, तब प्रार्थिया का भसूर जाने से मना करने पर प्रार्थिया का हाथ जबरजस्ती पकड़ कर खिंच रहा था तब यह नहीं गयी तो प्रार्थिया कों लकड़ी फाड़ी से मारपीट किया हैं, जिससे प्रार्थिया के बांया हाथ, कमर, पीठ में चोट लगा है। प्रार्थिया बाद मे घटना के बारे मे अपने पति व पिता को बतायी है, मामले मे प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना लुन्ड्रा में अपराध क्रमांक 80/25 धारा 74, 351(3),115 (2) बी. एन. एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थिया का कथन लेख कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास में मामले के आरोपी बुधराम बरगाह कों पकड़कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम बुधराम बरगाह पिता सोमार साय उम्र 45 वर्ष निवासी रांईखुर्द थाना लुन्ड्रा का होना बताया,
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लकड़ी फाड़ी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर नाययिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लुन्ड्रा निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक विजय गुप्ता, आरक्षक बालकेश्वर राम, शिव प्रसाद खलखो, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो सक्रिय रहे।