आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में सामने आई गंभीर अनियमितताओं ने यह साबित कर दिया है कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था और धोखा दे रही है। भर्ती सूची में कम अंक पाने वालों का चयन और अधिक अंक लाने वाले योग्य अभ्यर्थियों को अयोग्य करना यह दर्शाता है कि यह भर्ती नहीं बल्कि सुनियोजित घोटाला है।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष ने स्पष्ट शब्दों में यह कहा है, कि यह मामला केवल तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि सरकारी संरक्षण में हुआ,सुनियोजित भ्रष्टाचार है। अगर सब कुछ सही था तो सरकार आज तक पारदर्शी जवाब क्यों नहीं दे पा रही है? हाईकोर्ट तक युवाओं को क्यों जाना पड़ा? यह सरकार की नाकामी नहीं तो और क्या है?
प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं ने मेहनत की पसीना बहाया और वर्षों की तैयारी इस परीक्षा में झोंक दी, लेकिन सरकार ने उनकी मेहनत का मजाक उड़ाया। आरक्षक भर्ती घोटाला इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में योग्यता नहीं, सिफारिश और सेटिंग से नौकरी मिल रही है,प्रदेश की गृहमंत्री की को उक्त मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए,इस्तीफ़ा देना चाहिए….
युवा कांग्रेस, रायगढ़ शहर, मांग करती है कि:
आरक्षक भर्ती घोटाले की निष्पक्ष न्यायिक अथवा सीबीआई जांच कराई जाए,भर्ती प्रक्रिया में शामिल दोषी अधिकारियों और एजेंसियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो।
पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर पारदर्शी तरीके से पुनः भर्ती कराई जाए, ताकि योग्य युवाओं को न्याय मिल सके।
सरकार सार्वजनिक रूप से युवाओं से माफी मांगे और भविष्य में ऐसी गड़बड़ी रोकने की ठोस व्यवस्था लागू करे।
यदि सरकार ने शीघ्र ठोस निर्णय नहीं लिया तो युवा कांग्रेस प्रदेशभर में सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। युवाओं के हक की यह लड़ाई किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी।
भाजपा सरकार याद रखे युवा जाग चुका है,वह अपनी लड़ाई,सड़क के क़ानून की चौखट तक लड़ रहा है,अब अन्याय नहीं, हिसाब होगा..सरकार इस तरह से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे एवं युवाओ की समस्त मांगो पर गंभीरता से विचार करते हुए उनके साथ न्याय करे…





