महात्मागांधी सभागार में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मना मेंस यूनियन का विजय वर्षगांठ

सदस्यों ने संगीत और लिट्टी चोखा पार्टी का लुत्फ उठाया
चक्रधरपुर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के जीत का वर्षगांठ सह विजय दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मागांधी सभागार में मेंस यूनियन रनिंग शाखा चक्रधरपुर शाखा के तात्वाधान में आयोजित विजय दिवस व वर्षगांठ के अवसर पर मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा मेंस यूनियन कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा खड़ा है।

रेल प्रशासन से तारातम्य बनाकर प्रत्येक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। यूनियन में नवनियुक्त कर्मचारियों को जोड़ने तथा पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही महिला सदस्यों की संख्या में विस्तार का आह्वान किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त लोको पायलट व पुरुष व महिला ट्रेन मैनेजरों सह यूनियन के सदस्यों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही केट काटकर यूनियन का विजय वर्षगांठ मनाया गया।

मौके पर यूनियन के सदस्यों ने एक दूसरे को गले लगाकर एवं केट लगाक र विजय वर्षगांठ मनाया एवं उपस्थित सदस्यों ने रनिंग शाखा के द्वारा आयोजित संगीत व लिट्टी चोखा पार्टी का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मंडल के एपीओ मोहम्मद इबरार मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल के संयोजक एम के सिंह, एस एन शिव, रनिंग शाखा के अध्यक्ष एस के फरीद, अजित कुमार, सचिव आर एन राय, एस के गिरी, आर. के तिवारी, रवि कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, अंजनी कुमार, शेखर कुमार, आर के महतो, पी अंजीनेलु, कुमार राहुल,संदीप कुमार, सुरज कुमार , विकास कुमार, राज बर्मन, विभुति कुमार सहित तमाम शाखाओं के सदस्य लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे।





