द पार्क रेन हास्पिटल में रोजगार मेला का आयोजन

हास्पिटल के रिक्त पदों में स्थानीय युवक युवतियों को नियुक्ति प्रदान करने के लिए लिया गया साक्षातकार
चक्रधरपुर। टोकलो रोड स्थित द पार्क रेन हास्पिटल में शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसके तहत नवउद्घाटित इस अस्पताल में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षित और गैर प्रशिक्षित युवक युवतियों युवक युवतियों को अस्पताल के विभिन्न रिक्त पदों के लिए साक्षातकार लिया गया।
इस अवसर पर हस्पिटल के मेडिकल निर्देशक तथा प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डा. नेहा सिंह ने नव संचालित द पार्क रेन अस्पताल में संगीन बिमारियों का ईलाज नामचीन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा प्रारंभ कर दिए जाने की जानकारी दी।

इस अवसर पर अस्पताल के निर्देशक डा. रमन ने कहा कि हास्पिल में स्थानीय युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हास्पिटल प्रबंधन ने रोजगार मेला का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि उनके मौजूदा चार द पार्क रेन हास्पिटल यूनिट में यहां के प्रशिक्षित और गैर प्रशिक्षित युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जाएगा और उन्हें अस्पताल में ही उनके योग्यता के अनुसार नियोजित किया जाएगा।

आज क्षेत्र के लगभग 80-90 स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशिक्षित एवं गैर प्रशिक्षित युवक युवतियां अपने अपने बायोडाटा के साथ साक्षातकार कार्यक्रम में शामिल हुए। डा. रमन ने कहा कि रेन पार्क हास्पिटल मैनेजमेंट हास्पिटल में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहा है। देर शाम तक हास्पिटल में युवक युवतियों का साक्षातकार लिया गया।






