नव गठित ह्वाईट टाईगर गोजू-रिपु कराटे एसोसिएशन में बच्चों का कराटे का प्रशिक्षण प्रारंभ

आर्निश कला के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा आत्मरक्षा के गुर
रविवार को प्रशिक्षित बच्चों को प्रदान किए जाएंगे बेल्ट
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर के सिनियर कराटेकार सेंसेई आशीष कुमार पांडे के द्वारा ह्वाईट टाईगर गोजू-रिपु कराटे एसोसिएशन का गठन किया गया है। सेंसेई पांडे के नेतृत्व में गठन किए गए इस कराटे संस्था में प्रशिक्षक के तौर पर सेंसेई राहुल कुमार गांगुली, वरिष्ठ प्रशिक्षक सेसेंई अफसर अली को संस्था का सह संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक के रुप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सेंसेई अमूल्य प्रमाणिक और गोईलकेरा से प्रशिक्षक वीर सिंह सिरका को भी संस्था का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।

गुजरात भावनगर के शिहान प्रदीप पारिख की मान्यता प्राप्त संस्था कराटे अकादमी ॲाफ जापान गोजु-रियु कराटे डू आफ इंडिया से मान्यता प्राप्त ह्वाईट टाईगर कराटे संस्था के गठन का उद्देश्य क्षेत्र के युवक युवतियों और बच्चों को आत्मरक्षा के गूर आर्निश का प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ाना है। कराटे अकादमी ऑफ जापान गोजु-रियु कराटे डू आफ इंडिया के अंतराष्ट्रीय प्रमुख ग्लान स्टीफन क्युओशी ब्लैक ब्लेट 7 वां डॉन हैं जिसके ग्रैंड मास्टर जापान के फुजीवारा हैंशी है जो कि ब्लैक 9 वें डॉन हैं। इस प्रसिद्ध संस्था की विश्वभर में लगभग 37 देशों में क्लास संचालित होती है।

भारत में इस संस्था के प्रमुख 7 वें डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान प्रदीप पारीख है जिन्होंने चक्रधरपुर में सेंसेई आशीष कुमार पांडे के द्वारा संचालित ह्वाईट टाईगर गोजू-रियु कराटे एसोशिएशन को इनके सभी तरह के नियमों और अनुभवों के आधार पर मान्यता प्रदान की है। पांडे ने कहा कि आर्निश कला आत्मरक्षा का गुर छोटे छोटे हथियारों के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

इन हथियारों को कहीं भी आसानी से ले जाया सकता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवक युवतियों को कराटे के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ उन्हें देश सेवा और रोजगार से भी जोड़ना एवं उनका आत्मविश्वास और शारीरिक रुप में मजबूत करना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में भाषा शैली को सुदृढ़ करने और उन्हें स्वालंबी बनाने जैसी बुनियादी बातें भी बताई जाती है।

सेंसेई पंाडे ने कहा कि वर्तमान चक्रधरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में शनिवार शाम और रविवार सुबह और शाम को कराटे का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार को नई कराटे क्लास में सेंसेई कमल पति सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। शनिवार शाम को बाल कराटेकारों के बीच बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित किया गया एवं रविवार को उन्हें बेल्ट प्रदान किया जाएगा।





