छत्तीसगढ़

ट्रैक्टर चोरी एवं दोपहिया वाहन चोरी के मामले मे शातिर गैंग कों पकड़ने मे सरगुजा पुलिस कों मिली सफलता, दोनों मामले मे कुल 04 आरोपी किये गये गिरफ्तार

थाना मणिपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर एवं शहर एवं आस पास से चोरी किया गया 06 नग दोपहिया वाहन किया गया बरामद

ट्रैक्टर चोरी एवं दोपहिया वाहन चोरी के प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से हैं फरार, जिनका पता तलाश किया जा रहा हैं।

आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा की जा रही सख़्ती से कार्यवाही

मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सलीन एक्का पिता सुखलाल एक्का जाति उरांव उम्र 25 वर्ष साकिन सांडबार जंगल पारा थाना मणीपुर द्वारा दिनांक 05/03/25 को थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/03/25 के रात्रि प्रार्थी अपने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी/29/एजी/3236 को अपने घर सांडबार जंगल पारा घर के सामने रोड किनारे प्रति दिन की भांति खड़ी कर घर के अंदर चला गया

दिनांक 05/03/25 के सुबह घर से बाहर निकला तो देखा कि प्रार्थी का ट्रैक्टर अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था आसपास पतासाजी किया कोई पता नहीं चला जो किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के ट्रैक्टर कों चोरी कर ले गया है। मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 80/2025 चारा 303 (2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी हुए ट्रैक्टर एवं प्रकरण मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश सूचना मिला कि धनेश्वर राजवाडे निवासी रगदा बसदेई एक ट्रैक्टर बेचने हेतु ग्राहक खोज रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम ग्राम रगदा रवाना होकर धनेश्वर राजवाडे को हिरासत में लेकर पूछताछ किया

जो अन्य साथी शुभम सोनी व मनोज सोनवानी एवं अन्य के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर मामले मे शामिल आरोपी शुभम सोनी एवं मनोज सोनवानी के सकुनत पर दबिश देकर पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया

जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) धनेश्वर राजवाडे पिता दरियर प्रसाद राजवाडे उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम रकदा चौकी बसदेई थाना सूरजपुर जिला सूरजपुर (02) शुभम सोनी पिता कालीचरण सोनी उम्र 21 वर्ष साकिन जरही जंगलपारा थाना भटगांव जिला सूरजपुर (03) मनोज सोनवानी पिता पदुम राम उम्र 31 वर्ष साकिन लखनपुर शिवपुर थाना लखनपुर* का होना बताये,

आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक 04/03/25 को अम्बिकापुर के सांडबार जंगलपारा से एक लालरंग के महिन्द्रा ट्रैक्टर को चोरी करना स्वीकार किये तथा ट्रैक्टर को घरतीपारा रोड किनारे बंद सुने मकान के परछी के अन्दर खड़ी करना बताने पर आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रैक्टर जप्त किया गया,

आरोपी शुभम सोनी से पूछताछ करने पर अपने साथी परमेश्वर राजवाड़े एवं अन्य साथियो के साथ मिलकर भिट्टीकला बाजार, बिश्रामपुर, गांधीनगर से कुल 06 नग दोपहिया वाहन की चोरी करना स्वीकार किया गया,

आरोपी *(01)परमेश्वर राजवाड़े पिता जगेश्वर राजवाडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बसदेई बहेरापारा चौकी बसदेई थाना सूरजपुर चौकी बसदेई जिला सूरजपुर (02) शुभम सोनी पिता कालीचरण सोनी उम्र 21 वर्ष सा. जरही जंगलपारा वार्ड क्र. 01 थाना भटगांव जिला सूरजपुर के कब्जे से कुल 06 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया, आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर शहर एवं आस पास के छेत्रो से दोपहिया वाहन चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया,

ट्रैक्टर चोरी एवं दोपहिया वाहन चोरी के मामलो के शामिल आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, दोनों प्रकरण मे शामिल अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही प्रकरण के अन्य सभी फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अनिल पांडे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आरक्षक उमाशंकर साहू, कुश सोनी, अतुल शर्मा, अनिल सिंह, सुरेश गुप्ता, एवं साइबर सेल से ससहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक रमेश राजवाड़े, मनीष सिंह एवं
चौकी बसदेही से चौकी प्रभारी सकलू राम भगत एवं अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button