छत्तीसगढ़

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध बलरामपुर पुलिस का लगातार जारी है सख्त एक्शन

04 वर्ष से फरार आरोपी को रायपुर से पकड़कर किया गया गिरफ्तार।

अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से फरार।होकर रायपुर स्थित ओआईसी क्लब में आबकारी से सम्बंधित लाइजनिंग का कर रहा था काम।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में फरार आरोपियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2021 में होली के दौरान दिनांक 29.3.2021 को थाना बलरामपुर में सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी शराब दुकान में सुपरवाईजर अम्बिका गुप्ता के द्वारा शराब दुकान में पदस्थ अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलों का ढक्कन निकालकर सस्ते रेंज की शराब का मिलावट कर तथा सस्ते रेंज के शराब में पानी मिलाकर मिलावट कर बिक्री की जा रही है।

सूचना पर तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा शराब दुकान के तत्कालीन सुपरवाइजर अम्बिका गुप्ता के मरियम पारा बलरामपुर स्थित किराए के मकान में रेड कार्यवाही करते हुए अंबिका गुप्ता के कब्जे से विभिन्न अंग्रेजी शराब के मिलावट किए हुए बोतले, मिलावट करने के लिए आवश्यक अन्य सामाग्री, फर्जी होलोग्राम एवं अलग अलग ब्रांड के कई खाली बोतल जप्त किया गया था।

घटना पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 64/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 409, 420, 120 B भादवि, 63 कापी राइट एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना में संलिप्त अंबिका गुप्ता पिता सतेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार यादव पिता देव रूप यादव, देव कुमार कनौजिया पिता अमरदास कनौजिया को दिनांक 29.3.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेजकर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था।

प्रकरण के अन्य आरोपी विष्णु कनौजिया पिता श्याम बिहारी कोनोजिया एवं संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह पिता बूढ़ानाथ उम्र 49 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सडढू रायपुर के विरुद्ध फरारी में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। फरार आरोपी विष्णु कन्नौजिया को 06 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

प्रकरण की विवेचना एवं फरार आरोपी संजय सिंह उर्फ सुजीत सिंह की थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतातलाश किया जा रहा था। उक्त फरार आरोपी की पतासाजी कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं श्री याकुब मेमन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में पुनः नए सिरे से फरार आरोपी की पतातलाश शुरू किया गया

कि इसी दौरान तकनीकी सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त फरार आरोपी रायपुर स्थित ओ आई सी क्लब में काम करता है। तत्पश्चात उक्त फरार आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 30/03/2025 को रायपुर से पकड़कर थाना बलरामपुर लाया गया जहाँ आवश्यक विवेचना कार्यवाही कर आज दिनांक 31/01/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलरामपुर निरीक्षक भापेन्द्र साहू, सहायक उप निरीक्षक संजय राम, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक फ्रांसिस लकड़ा एवं सायबर सेल बलरामपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button