
लखनपुर: लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर नवापारा चौक के पास शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रेलर और पिकअप वाहन में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक जगदीश साहू (40 वर्ष), निवासी कोरबा गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर चोटों के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
लखनपुर पुलिस ने ट्रेलर वाहन और उसके चालक को हिरासत में लिया है। टक्कर के कारण पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।