
कोरबा। कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र के कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम बगबुडी में 70 वर्षीय वृद्ध ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
शराब के नशे में पत्नी की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी महासिंह (70) पिता स्वर्गीय रघुनाथ सिंह ने बीती रात अपनी पत्नी दसमतिया बाई (60) की टंगिए से वार कर हत्या कर दी। बताया गया कि दोनों ने रात में भोजन से पहले शराब का सेवन किया था, जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आधी रात को गुस्से में आकर महासिंह ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों को दी हत्या की जानकारी, फिर हुआ फरार
सुबह होते ही महासिंह ने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी और पुलिस चौकी जाने की बात कहकर घर से निकल गया। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना ग्राम सरपंच जोहन सिंह और निर्वाचित सरपंच पति अजय कुमार को दी।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी
सूचना मिलते ही कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी उपरोड़ा भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी महासिंह की कोई संतान नहीं थी और वह शराब का आदी था।
चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने बताया कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी।