
विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस प्रभावित, दंतेवाड़ा तक ही सीमित रहेगा सफर
जगदलपुर । केके (किरंदुल-कोत्तवलसा) रेलमार्ग पर नॉन-इंटरलॉकिंग और दोहरीकरण कार्य के चलते यात्री ट्रेनों का संचालन 19 दिनों तक प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा किए जा रहे इस कार्य के कारण विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस का परिचालन बाधित रहेगा। दोनों ट्रेनें अब 29 फरवरी तक दंतेवाड़ा तक ही सीमित रहेंगी।
रेलवे के अनुसार, यह कार्य नक्सल प्रभावित इलाके में किया जा रहा है, जिसके चलते काम की गति धीमी है और सुरक्षा कारणों से विशेष सावधानी बरती जा रही है। दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।
इस अवधि में यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बनाने की सलाह दी गई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और जल्द से जल्द काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है।