अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, कुल 05 प्रकरणों मे से 27.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती मशरुका 4375/- रुपये किया गया जप्त

थाना गांधीनगर, थाना दरिमा एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे 05 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार
थाना गांधीनगर के प्रकरण मे 34(2) आबकारी एक्ट के तहत सार्वधिक 08 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त, 02 प्रकरणों मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय किया गया पेश
आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध महुआ शराब की खरीद बिक्री मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में कल दिनांक कों थाना गांधीनगर, थाना दरिमा एवं थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कुल 05 प्रकरण दर्ज किया गया हैं,
अभियान के तहत थाना गांधीनगर द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का 02 प्रकरण कुल 03 प्रकरण एवं थाना मणीपुर द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट का 01 प्रकरण, थाना दरिमा द्वारा 34(1) आबकारी एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया मंजू मुण्डा उम्र 40 वर्ष साकिन गंगापुर थाना गांधीनगर के कब्जे से से 04 लीटर महुआ शराब कुल किमती 700/- रुपये एवं 100 रुपये बिक्री रकम बरामद किया गया, आरोपिया के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं,
थाना गांधीनगर के दूसरे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपिया बसंती बाई उम्र 40 वर्ष साकिन बढ़नीझरिया थाना गांधीनगर के कब्जे से 7.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 1050/- रुपये बरामद किया गया, आरोपिया के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा आरोपिया सरिहानो बाई उम्र 40 वर्ष साकिन पटेलपारा थाना गांधीनगर के कब्जे से 08 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 1600/- रुपये बरामद किया गया, आरोपिया के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी रामबिलास खेस उम्र 40 ¹वर्ष साकिन भाथूपारा थाना मणीपुर के कब्जे से 3.5 लीटर महुआ शराब कुल किमती 350 रुपये बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं,
थाना दरिमा पुलिस टीम द्वारा आरोपी हकीम यादव उम्र 42 वर्ष साकिन सख़ौली नवापारा थाना दरिमा के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब किमती 675 रुपये बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक रश्मि सिंह, उप निरीक्षक नवल कुशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता,महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, महिला आरक्षक तेजश्वरी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, अतुल सिंह सक्रिय रहे।