
छह किलोमीटर दूर मिला शव, तीनों दोस्त थे पीजी कॉलेज के छात्र
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में डूबे तीसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर दर्री डैम में शव मिला। इससे पहले, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो युवकों के शव कल दोपहर बरामद किए गए थे, जबकि तीसरे युवक का शव देर रात मिला।
घटनास्थल से पुलिस ने युवकों की बाइक, मोबाइल और कपड़े बरामद किए थे। नगर सेना के जिला प्रभारी पी.बी. सिदार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद नगर सेना की गोताखोर टीम और एसडीआरएफ की टीम ने खोज अभियान शुरू किया था।
तीनों युवक थे दोस्त, दो छात्र सीएसईबी कॉलोनी के निवासी
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक पीजी कॉलेज के छात्र थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे। इनमें से दो छात्र सीएसईबी कर्मियों के बेटे थे और सीएसईबी कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।