
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक, हेलमेट पहनने वालों को किया सम्मानित
सुंदरगढ़: टाटा पावर वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPWODL) की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बीरमित्रपुर (विरमित्रापुर) में जागरूकता अभियान चलाया गया। सोमवार, 3 फरवरी 2024 को राजगांगपुर डिवीजन के बीरमित्रपुर सेक्शन में बिजली विभाग द्वारा भव्य जागरूकता रैली निकाली गई।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विभिन्न सड़क सुरक्षा संदेश लिखी तख्तियों के साथ बीरमित्रपुर शहर में जागरूकता शोभायात्रा निकाली। इस दौरान हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों को फूल देकर सम्मानित किया गया, जिससे लोगों को यातायात नियमों के पालन और जीवन की सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके।
इस अभियान में बिजली विभाग के उपमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार साहू, कनिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार मुंडारी, सुरक्षा प्रबंधक मनोरंजन दास, एएमसी सेफ्टी अधिकारी दीप्ति प्रकाश साहू, लाइनमैन अभिनाश रोशन एक्का, राजेंद्र किशोर डंडसेना सहित सैकड़ों विद्युत कर्मी शामिल हुए।
इस पहल का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट व अन्य सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देना था।