
पोड़ी। जनपद पंचायत पोड़ी के पसान क्षेत्र से जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी राजकुमार ने भारी जनसमर्थन और गाजे-बाजे के साथ आशीर्वाद रैली निकालते हुए नामांकन दाखिल किया।
सैकड़ों समर्थकों संग निकली भव्य रैली
राजकुमार की इस नामांकन रैली में क्षेत्र की तीनों पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में हनुमान जी, मतीन दाई, गांव गोसाई, महादेव बूढ़ा देव सहित सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया गया।
सभी समाज और राजनीतिक दलों के लोगों ने दिया समर्थन
रैली में हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन सहित सभी समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। साथ ही, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी रैली में नजर आए।
बदलाव की ओर संकेत कर रहा जनसमर्थन
राजकुमार की नामांकन रैली में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए राजनीतिक हलकों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि इस बार पसान क्षेत्र में बदलाव का माहौल बन रहा है।