
रायपुर – छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इसी कड़ी में रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के समर्थन में प्रचार करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी उनके चाय ठेले पर पहुंचे। इस दौरान मंत्री चौधरी ने स्वयं चाय बनाई और लोगों के साथ चर्चा की।
लोकतंत्र की मिसाल: साधारण चाय विक्रेता से महापौर पद का सफर
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया। यही लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।”
चुनावी माहौल गरमाया
रायगढ़ में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। भाजपा ने जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाकर साधारण वर्ग से जुड़े उम्मीदवार को आगे बढ़ाने की रणनीति अपनाई है, जिससे मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।