कोल माइंस के विरोध में एकजुट हुए ग्रामीण और जनप्रतिनिधि

प्रतीक मल्लिक
जनसभा का आयोजन
लगातार हो रहा धरमजयगढ़ के पुरुंगा, साम्हरसिंघा और तेंदूमुड़ी गांव में अडानी ग्रुप के मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स के भूमिगत खदान का विरोध, किसी भी कीमत में अपने जल,जंगल,जमीन को कंपनी को नहीं देंगे। हम खेती करके अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन जी रहे है कंपनी आएगी तो शुद्ध वातावरण दूषित हो जाएगा।
आगामी 11 नवंबर को मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स का पर्यावरण सहमति के लिए जनसुनवाई होना है जिसके विरोध में आज प्रस्तावित गांव पुरुंगा, साम्हरसिंघा और तेंदूमुड़ी के ग्रामीणों सहित आस पास के 25 गांव के सरपंच,6 जनपद सदस्य और दो विधायक जिसमें धर्मजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया और रामपुर से फूल सिंह राठिया ग्राम पुरुंगा में बड़ी जनसभा में उपस्थित हुए, जिसमें सर्व सहमति से होने वाले जनसुनवाई को किसी भी कीमत में होने नहीं देंगे और प्रशासन से निवेदन करेंगे कि जनसुनवाई को निरस्त किया जाए।
लालजीत सिंह राठिया (विधायक धरमजयगढ़)
फूल सिंह राठिया (विधायक रामपुर)





