चक्रधरपुर वासियों को मिला अंडरपास का सौगात, अंडरपास का काम पूरा
सड़क निर्माण का काम युद्धस्तर पर जारी,
विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से डीएमएफटी फंड से लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए का फंड मुहैया कराने के बाद हुआ अंडरपास का निर्माण
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी अंडरपास निर्माण पूरा हो गया। बुधवार को अंडरपास में और दो दो आरसीसी ब्लॉग्स स्थापित करने के बाद अंडरपास का समतलीकरण का काम किया जा रहा है। ऐसे मंगलवार को ही अंडरपास निर्माण को लेकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में मेगा ब्लॉक लिया गया था। इसके लिए इस्पात सहित आठ ट्रेनें रद्द रही। शाम साढ़े पांच बजे तक अंडरपास के अप और डाउन लाईन अंडरपास में 18 आरसीसी ब्लॉग्स डाल लिया गया था।
बुधवार को दो दो हैवी क्रेन के जरिए अंडरपास के दोनों छोर पर और दो दो आरसीसी ब्लॉक्स लगाए गए। अब अंडरपास के दोनों छोर के सड़कों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। अंडरपास निर्माण के दौरान चक्रधरपुर के डीआरएम ए जे राठौर सहित रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर निर्माण का जायजा लिया। जल्द ही सड़क दुरुस्त करने के बाद इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
मेगा ब्लॉक के दौरान ट्राफिक विभाग की ओर से मेगा ब्लॉक की घोषणा किए जाने के बाद से पटरी की खुदाई की गई। सबसे पहले विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा ट्रेक्शन का विद्युत संयोग क्षीण करने के बाद अंडरपास स्थल से हैवी क्रेन के जरिए रेल पटरी हटाने के बाद जेसीबी से अंडरपास की तेज गति से खुदाई की गई। विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के बाद अप लाईन में हैवी क्रेन के जरिए एक एक करके सिलसिलेवार ढंग से मंगलवार शाम तक 18 आरसीसी बाक्स लगाया गया।
अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान रेलवे के अधिकारी व संवेदक शहजाद मंजर मौके पर डटे रहे। अंडरपास निर्माण के लिए मौके पर तीन हैवी क्रेन और 4 जेसीबी रोड रोलर सहित दर्जनों ट्रक व डंफर नियोजित किए गए वहीं स्टेशन से पुराना एफओबी हटाने के लिए एक हैवी क्रेन को नियोजित किया गया।
अंडरपास निर्माण के लिए निर्माण स्थल पर लोगों की भीड़ तथा सुरक्षा की दृष्किोण से आरपीएफ, कोरस कमांडो की उपस्थिति में मेगा ब्लॉक के दौरान निर्माण कार्य कराया गया।
_मौके पर पहुंचे विधायक सुखराम उरांव_
चक्रधरपुर का बहुप्रतिक्षित अंडर पास निर्माण कार्य देखने के लिए विधायक सुखराम उरांव मौके पर पहुंचे। शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। खास कर अंडरपास के अभाव का दंश झेल रहे स्कूली के बच्चों और शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया। अंडरपास नहीं होने के कारण उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर रेल पटरी पार करके स्कूल जाना पड़ता था। इस व्यथा का जिक्र करते हुए विधायक सुखराम उरांव का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक सुखराम ने लोगों से भी बातचीत की। विदित हो कि शहरवासियों की ओर से लंबे समय से स्टेशन के पश्चिम की ओर एक अंडरपास की आवश्यकता जाहिर करते हुए विधायक से निवेदन किया गया था। विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से राज्य सरकार और रेलवे की सहमति के बाद विधायक के द्वारा लगभग साढ़े तीन करोड़ का डीएमएफटी फंड मुहैया कराए जाने के बाद अंडरपास का मार्ग प्रशस्त हुआ और अंततः शहर वासियों को बहुप्रतीक्षित अंडरपास का सौगात मिला।