बरमकेला; पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को बरमकेला नगर पंचायत में अटल परिसर के निर्माण के लिए भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर से वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिल्हा से नगर पंचायत में निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण किया गया। जिसमें/नगर पंचायत बरमकेला मे अटल बिहारी के 100वीं जयंती के अवसर पर बरमकेला के गार्डन के पास अटल परिसर का भूमिजन किया गया, अटल परिसर तक़रीबन 20 लाख रुपए की स्वीकृति हुआ है ऐसे मे भाजपाइयो एवं नगर वासियो मे खासा उत्साह देखने को मिला, भाजपा सरकार के कार्यकाल को सुशासन दिवस के रूप मे मनाते हुए सरकार की उपलब्धि को गिनाया एवं योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने के नियत से प्रचार प्रसार हेतु आमजनों के बीच बताया, वही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को वर्चयुवल माध्यम से जनताओं ने देखकर खूब सराहा तथा भाजपा के तमाम सदस्य व कार्यकर्त्ता मौजूद होकर अटल परिसर का भूमिपूजन किया तथा इस परिसर का बनने से युवा आमजन भी लाभान्वित होंगे।
सभा को हेमसागर नायक,पुनीतराम चौहान, मनोहर पटेल सहित
यशवंत नायक युवा भाजपा नेता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में लाइव होते भूमि पूजन में वह उपस्थित हुए। आगे कहा कि
यह भारतीय जनता पार्टी सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनी है या भारतीय जनता पार्टी इस देश को विकास के पद पर आगे ले जा रही है। हमारा देश 2047 तक विकसित भारत बनेगा।आज 2014 से इस देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी जो हमारे देश के प्रधानमंत्री बने हैं और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं नया आयाम स्थापित करने के लिए आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की एक छोटी सी कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं
”क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, यह भी सही वो भी सही, वरदान नहीं मांगूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा।”
नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, उपाध्यक्ष रामकुमार नायक, पुनीत राम चौहान, विशेश्वर नायक, मनीष नायक, यशवंत नायक,मनोहर पटेल, अनिल कुमार सोनवानी, मोहन नायक,जगतराम नायक,तरुण अग्रवाल पाषर्दगण तथा जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के कार्यकर्ता एवं नगर पंचायत के सभी कर्मचारी गणमान्यजन व मंच का संचालन बाबूलाल पटेल द्वारा किया गया।