छत्तीसगढ़

बंग्लादेष में बेगुनाह हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो : उमेष पटेल

बंग्लादेष में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार अंतर्गत उनके संपत्तियों की लुट , मंदिरों की तोड फोड और कई तरह की मानसिक षारिरिक हिंसा जैसे गंभीर मुद्दो को लेकर खरसिया विधायक एवं पुर्व मंत्रि उमेष पटेल ने अपने समर्थकों एवं खरसिया व रायगढ विधान सभा के कांग्रेस कार्यकर्ता व साथियों के साथ भारत सरकार से अपनी मांग रखी है कि इस पर रोक लगाने यथोचित कारगर कदम उठाये।

इसके लिये इन्हौने जिला मुख्यालय रायगढ तथा अपने विधान सभा क्षेत्र खरसिया कैडिल मार्च करते हुये जगह जगह सभा आयोजित कर अपनी बात भारत सरकार के समक्ष पहुंचाने की कोषिष की है इसी कडी में मंगलवार षाम तहसील मुख्यालय पुसौर में एक कैंडिल मार्च निकाली जिसमें दोनों विधान सभा के वरिश्ठ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजुद रहे।

जानकारी के मुताविक उक्त कार्यक्रम पुसौर के बाजार चैक में सभी एकत्र हुये और वहीं से सभी ने जलते हुये कैंडिल लेकर बंग्लादेष में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो-बंग्लादेष में हिन्दुओं पर अत्याचार बंद हो का नारा लगाते हुये बस स्टैण्ड पहुंचे जहां इन्हौने अपनी अपनी मोमबंती एक जगह में रखा और वहीं विधायक उमेष पटेल ने अपने टीम के लोगों के साथ साथ पुसौर की जनता को संबोधन किया।

इसके अंष में इन्हौने कहा कि जहां अपनी कई पिढि जीवन गुजारा हो अपनी जमा पुंजी गडी हो और एकाएक उसे तलवार की नोक से बेदखल करना, उसके धार्मिक स्थलों का तोडफोड करना, कई तरह के अत्याचार करना ये मानवता के खिलाफ है साथ ही यह देष के अस्तित्व को प्रभावित कर रहा है ऐसे स्थिति में भारत सरकार को चाहिये कि हिन्दुओं के हित को ध्यान में रखते हुये कारगर कदम उठाये।

इसी कडी में इन्हौने कहा कि ये तो तय है कि जिन हिन्दुओं के प्रति अत्याचार हो रहा है वो यदि गुनेहगार है तो बंग्लादेष प्रषासन उस पर कार्यवाही करें, जेल में डाले उसके संपत्ति की कुर्की करे लेकिन वहां के आम पब्लिक जिसमें कि वहां पुलिस के भी दोहरे चरित्र है उनके द्वारा हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार किसी हिन्दु भाई ही नहीं बल्कि किसी भी संवेदनषील मानव के हृदय को कुदेरेगा और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।

इस तरह षर्मषार होते हुये मानवता व हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को देखकर इनकी आंखें नम हुई और इस मुद्दा को भारत सरकार तक पहुंचाने इस तरह का आयोजन कर रहे हैं जिसमें समुचा जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं समर्थक गण सम्मिलित हुये समुचे कार्यक्रम को मुर्तरूप देने में जिला से आये दिलीप पाण्डे अरूण गुप्ता दीपक पाण्डे, नरेन्द्र नेगी सुनील पाण्डेय, अनिल अग्रवाल सहित अन्य लोग षामिल रहे वहीं जनपद स्तर में जनपद अध्यक्ष सुषील भोय, उपाध्यक्ष गोपी चैरी, नगर अध्यक्ष रितेष थवाईत,

पूर्व अध्यक्ष किषोर कसेर, जनपद सदस्य भावानी यादव रामनारायण नंदे, विधायक प्रतिनिधि नरेष तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवनेष्वर साव, लीलाधर पटेल, दुर्गा मालाकार आषीश जयसवाल राकेष पाण्डेय रूपेन्द्र ठाकुर अजल पटेल नदु बरेठ लल्लु सिंग, सुरेन्द्र पंडा, क्षेत्र के प्रायः सभी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचायत के लोग सहित कार्यक्रम में सम्मिलित सभी लोगों ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कार्यवाही करनी चाहिये हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकलेगा और बंग्लादेष में हिन्दु समुदाय को षांति और सुरक्षा मिलेगीं।

तहसील षाखा पुसौर में कोटवार संघ का गठन
कोटवार ऐषोसियेषन छत्तीसगढ तहसील षाखा पुसौर के बेनर तले प्रांतीय एवं जिला इकाई के मार्गदर्षन में बिते दिनांक को क्षेत्र के कोटवारों की उपस्थिति में जिला षाखा अध्यक्ष ष्यामलाल चैहान एवं जिला सचिव संजय चैहान के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देष पर बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रांत षाखा के बारे में जानकारी दी गई तथा स्थानीय मांग एवं कोटवारों के समस्याओं को लेकर गहन चर्चा कर ध्वनि मत से नये कार्यकारिणी का गठन किया गया

जिसमें तहसील षाखा पुसौर के रिक्त पदों पर सर्व सम्मति से संगठन के नियमानुसार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई जिसमें उपाध्यक्ष बिहारी लाल चैहान, विश्णुचरण चैहान, कोशाध्यक्ष ब्रजराम चैहान सचिव रमेष चैहान सह सचिव प्रदीप चैहान महमंत्री कुषलाल चैहान गिरधर चैहान सगठन मंत्री नवीन चैहान रोहित चैहान महिला प्रकोश्ठ रंजित महंत सपना सिदार के अलावा कार्यकारिणी सदस्य उजागर चैहान पीतांबर दास महंत चिंतमणि चैहान इत्यादि कोटवारों के समक्ष निर्वाचित संघ पदाधिकारियों के षपथ ग्रहण एवं गोपनीयता की षपथ दिलाई गई उक्त बैठक में तहसील अध्यक्ष रामसाय चैहान एवं जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र चैहान तथ सैकडों कोटवार उपस्थित थे उक्ताषय की जानकारी संचिव संजय कुमार चैहान एवं उपाध्यक्ष विश्णुचरण चैहान ने दी ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button