Uncategorized
ब्रेकिंग: सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत
सक्ती : मालखरौदा-छपोरा मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ग्रामीण ट्रक की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। यह हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्दा में हुआ।
घटना के अनुसार, एक ग्रामीण सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले में जांच जारी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, और पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।