सूदखोर के आतंक से त्रस्त स्टेशनरी व्यवसायी ने लगायी थाने में गुहार
गुहार का हुआ उल्टा असर, थाने में स्टेशनरी व्यवसायी से किया गया दुर्व्यवहार
रायगढ़ । रायगढ़ में सूदखोरों का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है । चक्रधरनगर थाने में स्टेशनरी व्यवसायी अमित चौरसिया ,पिता दिलीप चौरसिया , उम्र 43 वर्ष , दीनदयालपुरम कॉलोनी , टी वी टावर , रायगढ़ ने फरियाद लगाई कि उन्होंने अपने व्यवसाय के संचालन हेतु सजन अग्रवाल, निवासी लाल टंकी रोड, से 20 अक्टूबर, 2023 को बतौर कर्ज
2,00,000 (दो लाख रुपए) लिए थे । जमानत के तौर पर उन्होंने अपने बैंक चेक सजन अग्रवाल को दिए थे ।
कर्ज की मूल राशि को ब्याज की राशि 60,000 रुपयों के साथ , कुल 2,60,000 ( दो लाख साठ हजार रुपए) किश्तों में अदा करने के पश्चात बैंक के चेक भी उन्होंने वापस प्राप्त कर लिए । अमित चौरसिया का कहना है कि इसके बावजूद सजन अग्रवाल द्वारा ब्याज के और 30,000 रुपयों की मांग की जा रही है । अमित चौरसिया ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि रुपए देने में असमर्थता जताने पर सजन अग्रवाल और उनके पुत्र साकेत अग्रवाल द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है जिससे वे मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हैं।
अमित चौरसिया ने लगाया आरोप , थाने में किया गया दुर्व्यवहार
अमित चौरसिया ने चक्रधरनगर थाने में इस स्थिति से छुटकारा पाने हेतु 20/6/2024 को आवेदन दिया था और उसकी पावती प्राप्त की थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 21/6/2024 को थाने से फोन कर अमित चौरसिया को थाने में बुलाया गया और कहा गया कि तुम्हारा आवेदन नहीं मिल रहा है , इसलिए पावती लेके थाने पहुंचो। अमित चौरसिया अपने आवेदन की पावती लेकर थाने पहुंचे जहां सजन अग्रवाल और अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे ।
अमित चौरसिया का कहना है कि वहां उनसे पावती थाने के स्टॉफ द्वारा ले ली गई और उन्हें धमकाया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया । उनके ऊपर तथाकथित ब्याज की राशि का भुगतान करने का दबाव बनाया गया और कहा गया कि कोतवाली थाने में तुम्हारे खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर अंदर कर दिया जायेगा । व्यवसायी इससे अमित चौरसिया का कहना है कि इससे उन्हें मानसिक रूप से बहुत आघात लगा है ।