सीनी रेलवे कालोनी में लगा केवाईसी कैंप
दर्जनों उपभोक्ताओं ने भराए केवाईसी फार्म
चक्रधरपुर । रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन सीनी शाखा के तात्वाधान में शनिवार को रेलवे क्षेत्र में रहने वाले गेस उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी कैंप का आयोजन किया गया। सीनी रेलवे कालोनी के दुर्गा मंडप प्रांगण में आयोजित इस शिविर में केशरी इंडन गेस एजेंसी आदित्यपुर के पदाधिकारियों ने उपभोक्ता का केवाईसी का फार्म भरवाकर सबसिडी का मार्ग प्रशस्त किया। शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं ने केवाईसी का फार्म भरा।
गौरतलब है कि गैस उपभोक्ताओं का गैस सबसिडी केवाईसी का फार्म नहीं भरे जाने के कारण नहीं मिल रहा था। इसको लेकर मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने गेस एजेंसी के संचालक से बातचीत की थी तथा गेस एजेंसी के द्वारा कैंप का आयोजन इसका समाधान करने का आश्वासन दिया था। तय कार्यक्रम के बीच शनिवार को इस कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से मेंस यूनियन के सीनी शाखास के अध्यक्ष शंकू सरदार, सचिव विश्वजीत बड़ाईक, सहसचिव अरघा विश्वास,सैयद अकबर, अंकित कुमार सहित गैंस एजेंसी के पदाधिकारी शामिल हुए।