कुसुमकुंज शाखा में मना सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस ,
बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक पूर्ति ने कहा ग्राहकों को संतोषजनक सेवा प्रदान करने के लिए बैंककमंर्ी प्रतिबद्ध
चक्रधरपुर। शहर के कुसुमकुंज स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चक्रधरपुर शाखा में शनिवार को बैंक का 114 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के मुख्य कार्यालय अधीक्षक सुशील कुमार मुंडा, ग्राहक राजेश गुप्ता और बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक पूर्ति ने संयुक्त रुप से सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखाना की तस्वीर पर माल्यापर्ण तथा दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजली अर्पित की।
सुशील मुंडा ने सेंट्रल बैंक को देश का सबसे पूराना और स्वेदेशी आंदोलन से प्रभावित होकर एक पारसी बैंकर सर सोराबजी पोचखानावाला के द्वारा 21 दिसंबर 1911 को मुंबई में किया गया था। ेउन्होंने चक्रधरपुर शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपभोक्ताओं को मुहैया कराए जा रहे सुविधाओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर बैंक की ओर से आज बैंक आने वाले सभी ग्राहकों के बीच मिठाई बांटी गई।
इस अवसर पर अन्यों में से बैंक सहायक प्रबंधक सन्नी बोदरा, बैंककर्मी संदीप बहंदो, आकाश सुंडी, विश्वजीत तांती सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि सेेंट्रल बैंक की स्थापना 21 दिसंबर 1911 को हुआ था। यह पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक था जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था।
बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखानावाला ने इस बैंक की स्थापना करते हुए अपने स्वन्न को साकार किया। इस बैंक में देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों और देश भक्तों का खाता खोला गया था जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु, मदर टेरेसा सहित कई लोग शामिल हैं। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक अलोक पूर्ति ने कहा कि सेंट्रल बैंक चक्रधरपुर शाखा में ग्राहकों को संतोष जनक सेवा प्रदान करने के लिए बैंक के कर्मचारी प्रतिबपद्ध हैं।