छत्तीसगढ़रायगढ़

खबर का असर : शासन प्रशासन के नियमों का अवेहलना करने वाले अधिकारी हुआ बर्खास्त

 रायगढ़ : मामला जिला पंचायत रायगढ़ का है जंहा शासन के मुख्य योजना प्राधनमंत्री आवास व मनरेगा में सम्पादित हुए कार्यों का निरिक्षण हेतु विगत वर्ष 2023-24 में जिला अधिकारी का कमान  किरण प्रधान को सौपिं गईं थी,,,,,

प्रधान अपने कार्यों के प्रति हठमृता, उदासिंता, कर्तब्यविहीन लापरवाही को पर्दार्षित करते हुए स्वंम को लाभ व विभाग को हानि पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था फिर भी कांग्रेस शासन काल में उच्च अधिकारी रहे मौन,,,,,

रायगढ़ जिला से उनकी तबदला बस्तर जिला होने के बाद भी रायगढ़ छोड़ने का नाम नहीं लिया जा रहा था और अपनी मनमानी करते हुए यथावत रायगढ़ में ही रहने की तयारी थी परन्तु भाजपा की शासन काल में भर्ष्टाचार करने वाले अधिकारी की कंहा चलती है जो आज चलेगी अपनी मनमानी करने वाले अधिकारी को ही उखाड़ फेके और जिला अधिकारी पद से हटा कर सेवा समाप्त कर दिया गया….

 प्रधान की सेवा समाप्त करने में स्टेट ऑफिस रायपुर की अहम भूमिका रही जो नियमों का आव्हेलना करने वाले अधिकारीयों / कर्मचारियों की जड़े मजबूत होने के बाद भी उखाड़ फेंकन

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button