लैलूंगा के ग्राम – झरन में रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज…
लैलूंगा :- इन दिनों ग्रामीण अंचलों में भी सुप्रसिद्ध एवं लोकप्रिय माने जाने वाले खेल क्रिकेट को पुरूष ही नही वरन महिलाएँ भी बढ़ चड़कर खेलने भाग लेने लगी हैं । आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम झरन में विगत चार – पाँच वर्षों से लगातार रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । जहाँ प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिनांक 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार से रानी दुर्गावती बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें भाग लेने के लिए देश के कोने – कोने से आकर बालिकाएँ अपनी खेल का प्रदर्शन करेंगी । बालिका क्रिकेट कि प्रतियोगिता को आयोजन कराने में युवाओं के प्रेरणा श्रोत भाजुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रहती है । जिसके कारण लोग बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता को महाकुंभ के रूप में देखते हैं । ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट जैसे महंगे खेल का आयोजन किया जाना वह भी सीमित खेल संशाधन के बावजूद खेल का विराट आयोजन और लाखों रूपये कि पारितोषिक व आकर्षक पुरूस्कार अपने आप में इस क्रिकेट प्रतियोगिता से लोगों को एक जबरदस्त सीख मितली है । वहीं इस क्रिकेट प्रतियोगिता को एक दिन शून्य से शुरूवात कि गई थी, जो कि देखते ही देखते देश के कोने – कोने तक इसकी गूंज दिखाई देने लगी है । जबकी झरन गाँव को कोई नही जानता था, जिसे युवा हृदय सम्राट “भारतीय जनता युवा मोर्चा” के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने झरन जैसे एक छोटी सी गाँव से ममता बेटी जैसे कई दर्जन बेटियों को क्रिकेट जैसे महान खेलों के खिलाड़ी बना दिया है । जो प्रदेश ही नही अपितु देश और विदेशों जाकर नाम रौशन कर रहीं हैं । जिसे देखते हुए लैलूंगा क्षेत्र के लोगों के द्वारा तन मन और धन से सहयोग किया जाता है । जिसे देखने को लोग दूर – दूर से आते हैं और खेल का आनंद लेते हैं ।