संकुल केंद्र बोजिया मे संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुआ समापन…
मुन्ना महन्त की रिपोर्ट ✍️
छाल :- जिला शिक्षा अधिकारी के.व्ही.राव के निर्देशानुसार पूरे जिले के सभी संकुल केंद्रों में बाल क्रीड़ा का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में विकास खण्ड धरमजयगढ़ के संकुल केंद्र बोजिया में 19 दिसंबर 2024 से 21 दिसंबर 2024 तक संकुल बोजिया के सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला जिसमें चीतापाली,नवापारा,सिंगीछाप, लामीखार एवं कोदवारी बोजिया स्कूल ने भाग लिया । तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमेश अग्रवाल (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धर्मजयगढ़) , क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल छाल उप क्षेत्र , रोहित मिन्ज (शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा छाल) , सुखलाल सरपंच ग्राम पंचायत देवरामाल ,मानमती नंद कुमार राठिया सरपंच ग्राम पंचायत बोजिया , श्रीमती अनीता चंदन राठिया ग्राम पंचायत नवापारा , ननकी रामचंद्र से.नि. शिक्षक,डी.के. मंडलकर से.नि. शिक्षक ,नीलांबर राठिया से.नि.शिक्षक एवं समस्त स्कूलों के शिक्षक, बच्चे एवं क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थिति रहे । खेल में आए हुए सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की है । साथ ही कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को विदाई दे दी गई ।