सरकार के एक साल पूरा होने पर राजपुर में कृषक सम्मेलन का आयोजन
छत्तीसगढ़ की नई सरकार के गठन के एक साल पूरा होने पर राजपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन कृषि तथा सहकारिता विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ अतिथियों द्वारा गौ पूजा के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कृषकों को जारी विष्णु की पाती का वाचन वहा उपस्थित किसानों के समक्ष किया गया।
कृषि तथा सहकारिता विभाग द्वारा पिछले एक साल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दिया गया। धान बेचने वाले 5 किसानों को माइक्रो एटीएम कार्ड प्रदाय किया गया। इसके साथ ही माइक्रो एटीएम मशीन से पैसा निकालने का प्रर्दशन किसानों के समक्ष किया गया। प्रगतिशील कृषक श्री जवाहर शर्मा को उन्नत कृषि तकनीक से खेती करने के लिए सम्मानित किया गया।
उपस्थित किसानों को विष्णु की पाती का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संजय सिंह जिला महामंत्री भाजपा, शिवनाथ यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गौरी शंकर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जयसवाल,किसान मोर्चा के अध्यक्ष मुन्ना लाल चौधरी जी, कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह,मंडल अध्यक्ष जवाहिर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, सुभम सोनी, संतोष तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।