छत्तीसगढ़

अवैध धान परिवहन पर की गई कार्यवाही

Advertisement
Advertisement

174 बोरी अवैध धान जब्त

बलरामपुर । जिले में 14 नवंबर 2024 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंध व्यवस्था की है। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम के द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन,भंडारण  पर जब्ती भी की जा रही है।

कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बलंगी के तोरफ़ा चौक में प्रातः 04 बजे जांच के दौरान 03 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया। रघुनाथनगर तहसीलदार श्री ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 03 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 1285 में 55 बोरी धान, यूपी 64 सिटी 2619 में 54 बोरी तथा शोल्ड पिकअप से 65 बोरी कुल 174 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था जिसे संयुक्त टीम के द्वारा  पूछताछ किया गया। संतोषप्रद जवाब नही देने पर धान सहित वाहन को जप्त कर सम्बंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

कलेक्टर श्री एक्का ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो। गौरतलब है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button