छत्तीसगढ़
बीजापुर मुठभेड़ अपडेट – पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी

इंद्रावती क्षेत्र के आदवाडा- कोटमेटा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया।
मुठभेड़ स्थल से हथियार समेत एक नक्सली का शव बरामद।
मारे गए नक्सली की पहचान 5 लाख के इनामी, फगुनू माड़वी ACM भैरमगढ़ एरिया कमेटी के रूप में हुई।
मुठभेड़ स्थल से 303 रायफल, मैग्जीन, 9mm पिस्टल, स्कैनर सेट, विस्फोटक सामग्री, माओवादी पर्चा एवं अन्य सामग्री बरामद हुई।
एसपी डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने की पुष्टि।






