उत्तर प्रदेश में जातिवाद हो या बाहुबल प्रदेश की राजनीति से लेकर ठेकेदारी तक में आपको देखने को मिल जाएगी
ऐसा ही एक मामला बस्ती जिला के हर्रैया तहसील अंतर्गत आनेवाले जगदीशपुर पंचायत के समरहिया गाँव में देखने को मिला।
समरहीया गाँव में पक्की सड़क बन रही है।सड़क बनाने काम सुधाकर ओझा नामक ठेकेदार को दिया गया है। समरहिया गाँव में एक मात्र कुर्मी का एक घर है,घर के ज्यादातर लोग अन्य स्थानों पर रहते है जिसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार उस घर की दीवार से सटाकर सड़क बना रहा है, जबकि पुरानी सड़क घर की दीवार से पाँच फीट के फासले पर था।
पर ठेकेदार ऐसा क्यों कर रहा है ,क्या इसलिए की दूसरी तरफ की जगह उनकी जाति विशेष के लोग रहते है या फिर ठेकेदार पर किसी का दबाव है या और कारण है हमने ठेकेदार से इसका कारण जानना चाहा। इसपर ठेकेदार का कहना है कि वह पुरानी सड़क का ही नवीनीकरण कर रहा है किसी भी तरफ से बढाया या घटाया नहीं गया है पर तस्वीर कुछ और ही कह रही है।आखिर उत्तर प्रदेश की यह स्थिति कब सुधरेगी यह बहुत बड़ा प्रश्न है।