छत्तीसगढ़

विकासखंड उदयपुर के ग्राम केदमा में हुआ जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन

Advertisement
Advertisement

शासकीय योजनाओं के तहत 118 हितग्राहियों को 1.10 करोड़ के राशि चेक एवं विकास कार्यों का मिला लाभ, 349 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण

विभागीय योजनाओं से सम्बंधित 78 आवेदनों का हुआ मौके पर निराकरण

जिला प्रशासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केदमा में बुधवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। 
शिविर में पहुंचकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना है, इसलिए जिला प्रशासन की पूरी टीम आज आपके ग्राम में पहुंची है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जिसमें योजनाओं से सम्बंधित आवेदन लिए गए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई रस्म कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर श्री भोसकर ने अन्नप्राशन कार्यक्रम में शामिल होकर शिशुओं को खीर खिलाई।



हितग्राहीमूलक वस्तुओं का किया गया वितरण

शिविर में 467 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। जिसमें शासकीय योजनाओं के तहत 118 हितग्राहियों को 1.10 करोड़ के राशि चेक एवं विकास कार्यों का लाभ मिला, वहीं 349 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सरगुजा अन्तर्गत 36 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 05 हितग्राहियों को चक्रीय निधि, 18 हितग्राहियों को सामुदायिक निवेश निधि, 40 हितग्राहियों को बैंक लिंकेज ऋण चेक सौंपा गया। पीएम जनमन योजना के तहत 09 पीवीटीजी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी गई। 44 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर लाभान्वित किया गया।


इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के अंतर्गत 20 हितग्राहियों को बीज वितरण, 20 हितग्राहियों को पम्प वितरण एवं 01 हितग्राही को नलकूप खनन एवं पम्प से लाभान्वित किया गया। वहीं उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 05 हितग्राही को पावर स्प्रेयर, समाज कल्याण विभाग द्वारा 120 हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृति एवं 02 हितग्राहियों को 20-20 हजार रुपए की परिवार सहायता राशि चेक सौंपा गया। खाद्य विभाग द्वारा 127 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया।

विभागीय योजनाओं से संबंधित शिविर में प्राप्त 78 आवेदनों का मौके पर निराकरण

शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं के सम्बंध में कुल 151 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 78 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों के जल्द से जल्द निराकरण हेतु कलेक्टर श्री भोसकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें कि विभागीय अमले के द्वारा पूर्व में ही घर-घर सर्वे कर योजनाओं के सम्बन्ध में कुल 712 आवेदन प्राप्त किए थे, जिनका निराकरण शिविर से पूर्व ही किया जा चुका है। इन आवेदनों के तहत हितग्राहीमूलक सामग्री की मांग के आवेदकों को शिविर में सामग्री वितरण किया गया।
इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button