जशपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: करंट से दो युवकों की मौत, शव डेम में छुपाए गए, एक आरोपी गिरफ्तार

जशपुर । जिले के तुमला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया में दो गुमशुदा युवकों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चार दिन से लापता चल रहे दोनों युवकों की मौत करंट की चपेट में आने से हुई थी। आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शवों को बोरे में भरकर डेम में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सेरमाटोली निवासी दिलीप राम खड़िया (23 वर्ष) और विलियम कुजूर (31 वर्ष) 12 दिसंबर 2025 को ग्राम डांगबंधी के जंगल की ओर चिड़िया मारने गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 14 दिसंबर को थाना तुमला में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की। पूछताछ, ग्रामीणों से जानकारी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के दौरान ग्राम डांगबंधी निवासी आयटू लोहार (30 वर्ष) की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर जंगली सूअर के शिकार के लिए अरहर के खेत में खुले बिजली करंट का तार बिछाया था।
रात में करंट की चपेट में आने से दिलीप और विलियम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से घबराकर आरोपियों ने शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में झाड़ियों के नीचे छुपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट से झुलसना बताया गया है।
पुलिस ने थाना तुमला में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 238 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी आयटू लोहार को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले से जुड़े अन्य चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है।
इस पूरे मामले के खुलासे में एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।





