
नववर्ष के पहले ही दिन 3 लाख ईनामी गंगालूर एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 12 में ए सेक्शन डिप्टी कमांडर ने आत्मसमर्पण कर जताया संविधान पर विश्वास
दंतेवाड़ा : जिले में संचालित लोन वर्राटू ने अभियान और माओवादी संगठनों के भीतर आंतरिक मदभेद और जंगलो में रहने की कठिनाईयों से तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके 03 लाख ईनामी माओवादी प्लाटून नंबर 12 सेक्शन डिप्टी कमांडर हुर्रा सोड़ी ने आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर करते हुये लोन वर्राटू अभियान के तहत दिनांक 01.01.2025 को उच्च पुलिस अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
उक्त माओवादी को आत्मसमर्पण कराने में 111 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना शाखा दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।आत्मसमर्पित माओवादी को पुनर्वास नीति के तहत् 25 हजार रूपये की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे 10,000 रुपये की मासिक आर्थिक सहायता, 3 वर्ष तक निःशुल्क आवास तथा भोजन, स्किल डेवलपमेंट हेतु प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी।
बाईट:- एसडीओपी राहुल उईके दंतेवाड़ा