राउरकेला में महिला से बैग स्नैचिंग का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी व मोबाइल समेत सामान जब्त

राउरकेला | 04 जनवरी 2026
ओडिशा के राउरकेला शहर में महिला से बैग छीनने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-19 थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से नकदी, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।
बैंक से लौटते समय हुई थी वारदात
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 जनवरी 2026 को सुबह करीब 09:00 बजे पूजा रवानी (20), निवासी डी-ब्लॉक, कोयलनगर, भाटा बस्ती, थाना झिरपानी, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़, ने सेक्टर-19 पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 01:40 बजे वह बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-19 से नकदी निकालकर साइकिल से अपने घर लौट रही थीं।
इसी दौरान फिटनेस पार्क, सेक्टर-19 के पास दो अज्ञात युवक साइकिल पर पीछे से आए और उनकी साइकिल की टोकरी में रखा बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में नकदी, एक ओप्पो मोबाइल फोन और बैंक पासबुक रखी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि इलाज चलने के कारण वह उसी दिन पुलिस थाने नहीं पहुंच सकीं।
जांच में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल इस घटना बल्कि अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी:
- अभिषेक नाग उर्फ अभी (22), पिता-तापी नाग, निवासी जगन्नाथपल्ली, सेक्टर-16, थाना सेक्टर-15, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़
- सुब्रत कुमार स्वैन उर्फ ऋतिक उर्फ राहुल (22), पिता-अर्जुन कुमार स्वैन, निवासी गुंडिचा मंदिर बैकसाइड, सेक्टर-6, थाना सेक्टर-7, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़
अन्य मामलों में भी संलिप्तता की जांच
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-19 थाना और झिरपानी थाना में दर्ज अन्य मामलों में भी संलिप्तता की पुष्टि की जा रही है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास (C/A Verification) किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
बरामद सामान
आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान जब्त किया गया है—
- दो वैनिटी बैग
- 2680 रुपये नकद
- सरकारी दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि)
- एक ओप्पो मोबाइल फोन
- एक रियलमी मोबाइल फोन
- एक कलाई घड़ी
अग्रिम कार्रवाई जारी
सेक्टर-19 थाना पुलिस द्वारा प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य घटनाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।




