ओड़ीशा

शराब के नशे में ‘चोर’ समझकर पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

राउरकेला/सुंदरगढ़ |
जिला सुंदरगढ़ के बंडामुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाबाघाट गांव में कोयल नदी के रेतीले किनारे मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट से कई गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बाद इसे हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नदी किनारे मिला था शव, हत्या की पुष्टि

2 जनवरी 2026 की सुबह जाबाघाट गांव के पास कोयल नदी किनारे एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा मिला था। इस संबंध में बंडामुंडा थाना में मामला क्रमांक 01/26 दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम से स्पष्ट हुआ कि मृतक की मौत निर्मम पिटाई के कारण हुई थी।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि 1 जनवरी 2026 की रात आरोपी महेश मुंडरी, लक्ष्मण मुंडरी और सहदेव समासी शराब के नशे में महेश मुंडरी के घर के पास बैठे थे। उसी दौरान मृतक को आते देख आरोपियों ने उसे चोर समझ लिया। पूछताछ के दौरान वह घबराकर नदी की ओर भागा, जिसके बाद तीनों ने उसका पीछा किया और लात-घूंसे व लकड़ी की लाठी से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।

गिरफ्तार आरोपी

  1. महेश मुंडरी (26), पिता – रतन मुंडरी
  2. लक्ष्मण मुंडरी (23), पिता – कृष्ण मुंडरी
  3. सहदेव समासी (30), पिता – घूरन समासी

तीनों जाबाघाट, थाना बंडामुंडा, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ के निवासी हैं।

धाराएं बदलीं, हत्या का केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ बंडामुंडा थाना में मामला धारा 103(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर, आगे की जांच के बाद धारा 103(1)/3(5) बीएनएस में परिवर्तित किया गया है।

जब्ती

  • अपराध में प्रयुक्त 79 सेंटीमीटर लंबी लकड़ी की छड़ी
  • एक रियलमी मोबाइल फोन

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत कर दिया है। मामले की विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button