छत्तीसगढ़

नगर पंचायत के लापरवाही से सड़क पर लगाया जा रहा है बाजार, ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, एक घायल

राजपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में साप्ताहिक बाजार नगर पंचायत के लापरवाही से सड़क पर लगाया जा रहा है। सड़क पर बाजार लगने से ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला घायल हो गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
कुसमी मार्ग बूढ़ाबगीचा जमुनिया निवासी 65 वर्षीय उलासो कुजुर पति मनोहर कुजुर अपनी बेटी 35 वर्षीय अंजना कुजुर के साथ स्कूटी में सवार होकर बाजार से चरगढ़ गांव जा रही थी।

साप्ताहिक बाजार के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएम 2816 का चालक झारखंड निवासी 26 वर्षीय अंकित यादव अपने चपेट में ले लिया बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी अंजना कुजुर घायल हो गई उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को पीछाकर  फॉरेस्ट बैरियर चाची  के पास पकड़ा।

दीपावली पर्व को लेकर बाजार सज गया है दुकानदारों को इस बार अच्छे व्यापार की संभावना है। कई वर्षों से सुस्त पड़े बाजार में इस बार रौनक दिखाई दे रही है। यातायात बाधित हो रहा है। बाजार में दुकानें सज गई हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर से लेकर कपड़े, बर्तन की दुकानों पर व्यापारियों ने दीपावली को लेकर तैयारियां कर ली हैं। इसके अलाव पेंट की दुकानों पर जमकर भीड़ है। दीपावली की साफ सफाई और घरों की रंगाई पुताई अंतिम दौर में है।

वहीं पूजन के समान की दुकानें भी लगना शुरू हो गई हैं। राजपुर जनपद पंचायत के 70 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या करीब सवा लाख है। नगर पंचायत के लापरवाही के कारण साप्ताहिक बाजार रविवार को मंदिर प्रांगण से मेन रोड पर लगाया जा रहा है। साप्ताहिक बाजार में नगर सहित आसपास के व्यापारी, गांव के ग्रामीण सब्जी बेचने आते है। सड़क किनारे दुकानें लगने से बहुत भीड़ इकट्ठा हो जाता है।

वाहन चालकों को निकलने में परेशानी आ रही है। इस पर नगर पंचायत के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। आने वाले अगले सप्ताह 31 अक्टूबर को दीपावली  है बाजार में दीया, बाती, फ़ोटो, मिठाई लेने वाले का भीड़ उमड़ पड़ा। मेन सड़क किनारे दूकानों के अलावा बाइक, ऑटो वाले का भीड़ लगा रहता है यातायात बाधित हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button