रायगढ़ की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। शहर में ही कई लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं। हाल यह है कि बाजारों में…
रायगढ़@खबर सार :- रायगढ़ की यातायात व्यवस्था एक बार फिर चरमरा गई है। शहर में ही कई लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं। हाल यह है कि बाजारों में बाइक में चार चार सवारियां चल रही हैं तथा कई किशोर नगर में दोपहिया व चार पहिया वाहन दौड़ा रहे हैं।
देखा जाए तो आखिर जब से बदली है सरकार तब से शहर में गाड़ियों में लॉक की कार्यवाही पर लग चुका है रोक। शहर में हर तरफ लगा रहता है जाम, जिसका कारण है नो पार्किंग, एस.पी ऑफिस के पास, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, गद्दी चौक, पुराना शनि मंदिर एवं शहर के काई ऐसे स्थल है जहां बे खौफ खड़े होती है गाड़िया और यह भी देख गया है नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के बगल ने निकलती है पेट्रोलिंग गाड़िया परंतु कार्यवाही महज करती, कई बार तो यह भी देख गया है जब तक गाड़ी नहीं हटती तब तक खड़े रहती है पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़िया पर कार्यवाही आखिर किसके दबाव में नहीं होती।
कार्यवाही तो दूरी की बात है यहां तो सिग्नल का भी पालन नहीं होता, कई बार देखा गया है यातायात के जवान सिग्नल पर होती ही नहीं है। जिसके चलते पूरी व्यस्त चरमराई हुई है। आखिर चालान ऑनलाइन होने के बावजूद भी किसके दबाव में है यातायात..?
देखा जाए तो पुराने पुलिस कर्मी के फेरबदल के बाद व्यस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है, जिस हिसाब से व्यस्था पूर्व में ठीक ठाक थी परंतु अभी की बात करे तो बे खौफ घुस रही नो एंट्री में गाड़िया और नहीं हो रही सही से पुलिसिंग (यातायात में फेर बदल होना जरूरी है नहीं तो इसी तरह होता रहेगा नियमों का उल्लंघन)।