Uncategorized

रायगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी-

Advertisement
Advertisement

● “चक्रधरनगर पुलिस ने बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल में शराब तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 20 लीटर शराब जप्त”

● “जूटमिल पुलिस ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया, भारी मात्रा में देशी, अंग्रेजी शराब बरामद”

● “अवैध शराब पर कोतवाली पुलिस की छापेमारी: 38 पाव अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार”

● “ग्राम पंडरीपानी में धरमजयगढ़ पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ा”

● महंतपारा घरघोड़ा में पुलिस का छापा: 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार”

● “छाल पुलिस ने ऐडुकला में अवैध शराब पर की छापेमारी, 9 लीटर महुआ शराब बरामद”

रायगढ़ । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर रायगढ़ जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में चक्रधरनगर पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने डिग्री कॉलेज के पास मेन रोड पर बिना नंबर की सुजुकी मोटरसाइकिल से शराब तस्करी कर रहे जयप्रकाश खडिया (28) और फूलचंद खड़िया (42) को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 2,000 रुपये थी, बरामद की गई, साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट वाली सुजुकी मोटरसाइकिल भी जब्त की ।

जूटमिल में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 39 पाव शराब की जप्ती
जूटमिल पुलिस ने कल मौदहापारा के मालधक्का रोड पर घेराबंदी कर वसीम अली (21) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक बोरी में 15 पाव देशी प्लेन, 12 पाव अंग्रेजी गोवा, 8 पाव मैकडावेल्स न.1 और 4 पाव इम्प्रियल ब्लू शराब बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 6,350 रुपये थी।

कोतवाली पुलिस की बड़ी छापेमारी, 38 पाव अंग्रेजी शराब की बरामदगी
कोतवाली पुलिस ने रामगुड़ीपारा तेलीपारा में अवैध शराब रखने की सूचना पर छापेमारी की और रमेश ठाकुर (37) के कब्जे से 38 पाव अंग्रेजी गोवा स्प्लेशल शराब जब्त की, जिसकी कीमत 4,940 रुपये थी। इसके साथ ही बिक्री की रकम 260 रुपये भी बरामद की गई।

महंतपारा घरघोड़ा में घेराबंदी कर गिरफ्तार आरोपित से अवैध शराब जप्त
घरघोड़ा पुलिस ने आज महंतपारा क्षेत्र में घेराबंदी कर सुबरन महंत (27) को गिरफ्तार किया। तलाशी में युवक के पास से 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 2,250 रुपये थी। पुलिस ने इसे जब्त कर आरोपिया के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

धरमजयगढ़ में शराब तस्करी, 15 लीटर महुआ शराब जब्त
धरमजयगढ़ पुलिस ने कल ग्राम पंडरीपानी में धायदराम चौहान के घर पर रेड कर 15 लीटर महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1,500 रुपये थी।

छाल पुलिस ने ऐडुकला में शराब रेड कार्रवाई की
छाल पुलिस ने कल ग्राम ऐडुकला में एक घर पर छापा मारते हुए लेखराम राठिया (30) से 9 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 900 रुपये थी।
जिले भर में इस प्रकार की लगातार कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और पुलिस की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था कायम रखने में मदद मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button