स्टेट बैंक रामानुजगंज एवं बिहान के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम चिनिया में किया गया वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
बलरामपुर । भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामानुजगंज एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के सयुंक्त तत्वाधान में विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया में स्टेट बैंक रामानुजगंज के सेवा क्षेत्र में आने वाले ग्रामों चिनियां, शिवपुर, छत्तरपुर, इन्द्रपुर, कमलपुर, चाकी एवं लावा महिलाएं जो बिहान से जुड़ी हुई है। उनके बीच वितिय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा द्वारा एनआरएलएम बिहान के प्रकरणों का एक सप्ताह के समय-सीमा के शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही वित्तीय साक्षरता शिविर के तहत् नये समूहों का तत्काल खाता खोलने, व्यक्तिगत खाता खोलने हेतु जीरो बैलेंस पर खाता खोलने (अनिवार्य है) कहा गया।
साथ ही उन्होंने सदस्यों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् बीमा करते हुये सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष पहल तथा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित बिहान की की महिला सदस्यों से कहा कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना खाता व आधार नंबर नहीं दें। साथ ही किसी प्रकार के ओटीपी नंबर किसी अनजान व्यक्ति को ना देने की सलाह दी गई।
साथ ही उन्होंने बैंक लिंकेज के आलावा जो व्यक्ति अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो इसे मुद्रा लोन के तहत् 01 लाख तक लोन देने की बात कही गयी। आज के वितिय साक्षरता शिविर में स्टेट बैंक रामानुजगंज के शाखा प्रबंधक श्री दिलीप कुमार झा, फिल्ड आफिसर श्री रामाकांत दुबे एवं सपोर्टिंग स्टाफ सुनील गुप्ता एवं एनआरएलएम बिहान रामचंद्रपुर से बीपीएम, क्षेत्रीय समन्वयक, पीआरपी एवं एफएल सीआरपी व अन्य कैडर उपस्थित थे।