ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक सावक हाथी की मौत
राउरकेला : बीते कल सोमवार की रात करीब 10 बजे के आसपास ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक सावक हाथी की मौत हो गई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा, मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर स्थित बंडा़मुंडा़ रेलवे यार्ड क्षेत्र में कुकड़ा फाटक से कुछ दूरी पर हाथियों का झुंड रेल पटरी पार कर रहा था। ठीक उसी समय एक मालगाड़ी उस तरफ से होकर गुजरी जिसकी चपेट में एक शावक हाथी आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक अन्य हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस मामले को लेकर राउरकेला स्थित वन विभाग के मुख्य कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा सोमवार की रात 9 बजकर 21 मिनट पर रेलवे विभाग को सूचित किया गया था कि बंडामुंडा़ रेलवे यार्ड क्षेत्र में 32 हाथियों का झूंड़ बिचर रहे है।इसलिए कुछ समय के लिए अगले आदेश तक इस ओर से रेलगाड़ीयों के आवागमन को रोक दिया जाए जिससे हाथियों के इस झुंड को रेलवे क्षेत्र से बाहर निकाला जा सके। पर रेलवे विभाग ने वन विभाग की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया और लगभग आधे घंटे बाद रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक शावक की मौत हो गई और एक अन्य हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसके बाद उक्त मालगाडी़ के चालक और परिचालक से वनविभाग द्वारा पूछताछ की गई। और मृत शावक का शव परीक्षण करवाया गया तथा घायल हाथी का उपचार किया जा रहा है।