सरकार की उदासीनता से गांवों से पलायन कर रहे हैं लोग, झारखंड पार्टी की बैठक में पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने कहा विकास और लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले प्रतिनिधि चुनें
चक्रधरपुर। गोईलकेरा प्रखंड के केबरा पंचायत के ग्राम कुमड़ी में सिदु मरांडी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें पंचायत में पंचायत कमेटी, बुथ कमेटी, पर चर्चा हुआ। पंचायत में हो रही समस्याओं से पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा को अवगत कराया गया। कहा गया की चौदा गांव और चार वनग्राम है । वनग्राम में रह रहे लोगों को अभी तक वन पट्टा नहीं मिला हैं। सरकार जल, जंगल, जमीन हमारा है का नारा देकर ग्रामीणों को ठगने का काम कर रही है। सरकार की उदासीनता से क्षेत्र में काम नहीं मिलने के कारण नौजवान पलायन करने पर मजबूर है।
लोगों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रहा है। इस लिए लोगो को जागरूक होकर आने वाले विधान सभा चुनाव में विकास करने तथा लोगो को मौलिक सुविधाएं मुहैया कराने में तत्पर रहने वाले प्रतिनिधि को वोट देकर चुनने का आह्वान किया। मौके पर ग्राम मांझी बोलारा बेसरा, मुण्डा सुरेश हांसंदा, धनजय हेम्ब्रोम, पोथीराम हांसदा, मंगल हांसदा, शिवनाथ हांसदा, लाल मरांडी, नरेश हांसदा, बुधु सिंह कमरगांव, घमा मरांडी आदि जन उपस्थित थे।