छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक: नव पदस्थ एसएसपी ने जिले में सख्त और प्रभावी पुलिसिंग के निर्देश दिए

Advertisement

नव पदस्थ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने ली प्रथम क्राइम मीटिंग

रायगढ़, 30 जनवरी 2026। आज पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण करके की गई।

फरवरी माह से नियमित क्राइम मीटिंग और लंबित अपराधों का समयबद्ध निराकरण
एसएसपी सिंह ने अधिकारियों को बताया कि फरवरी माह से प्रत्येक माह निर्धारित एजेंडा अनुसार नियमित क्राइम मीटिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने गत वर्ष और उससे पूर्व के लंबित अपराधों तथा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौ-तस्करी, अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीली दवाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

सजा सुनिश्चित करने वाली विवेचना और प्रशिक्षण पर जोर
एसएसपी ने कहा कि केवल अपराध निराकरण ही नहीं, बल्कि आरोपी को सख्त सजा दिलाने की सोच के साथ विवेचना करना आवश्यक है। विवेचना स्तर में सुधार हेतु नगर पुलिस अधीक्षक और रक्षित निरीक्षक को विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने तथा अलग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए।

निर्माण कार्यों और विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा
जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश रक्षित निरीक्षक को दिए गए। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र के लिए विधानसभा सेल के गठन और आवश्यक तैयारियों के दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बेसिक और विजिबल पुलिसिंग पर विशेष जोर
एसएसपी ने नियमित पेट्रोलिंग, गुंडा और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर, उनके आय स्रोतों की जानकारी और वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तकनीकी पुलिसिंग को भविष्य का अहम हिस्सा बताते हुए सीसीटीएनएस और सभी विभागीय पोर्टलों को अद्यतन रखने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही पुलिस के सकारात्मक कार्यों के प्रचार-प्रसार में मीडिया और सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर भी बल दिया गया।

सड़क सुरक्षा और जागरूकता कार्यक्रम
सड़कों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम और नियमित मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही पर जोर दिया गया। ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने और मालवाहकों द्वारा अनियंत्रित सवारी बैठाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

गुंडागर्दी और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में शामिल करने और अवैध जुआ एवं शराब पर प्रभावी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए। उन्होंने कहा कि आमजन के प्रति पुलिस का व्यवहार सौम्य होना चाहिए, जबकि आपराधिक तत्वों पर पुलिस का खौफ स्पष्ट दिखाई देना चाहिए।

सामुदायिक पुलिसिंग और जागरूकता कार्यक्रमों पर बल
एसएसपी ने सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित के कार्यों में सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी और प्रभारी
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, श्री अनिल विश्वकर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, श्रीमती साधना सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी श्री अजय नागवंशी, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी और शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button