छत्तीसगढ़

चन्द्रपुर में 2 फरवरी से सजेगा कबड्डी का महाकुंभ

Advertisement

‘श्री विराट रूप माँ चन्द्रहासिनी’ अंतराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

चन्द्रपुर (छत्तीसगढ़)। माँ चन्द्रहासिनी एवं गोपाल जी की पावन धरा चन्द्रपुर में आगामी 02 फरवरी से 04 फरवरी 2026 तक भव्य ‘श्री विराट रूप माँ चन्द्रहासिनी अंतराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमें भाग लेंगी।

आयोजन समिति के अनुसार पूर्व में यह प्रतियोगिता जनवरी माह में प्रस्तावित थी, किंतु कबड्डी फेडरेशन रायपुर के दिशा-निर्देशों के चलते अब नई तिथियों की घोषणा की गई है। प्रतियोगिता ओपन चैलेंज के आधार पर आयोजित होगी तथा खेल पूरी तरह प्रो-कबड्डी नियमावली के अनुसार खेला जाएगा।

आयोजन समिति द्वारा विजेता टीमों के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹51,000, द्वितीय ₹31,000, तृतीय ₹21,000 एवं चतुर्थ ₹11,000 रखा गया है। वहीं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹31,000, द्वितीय ₹21,000, तृतीय ₹15,000 एवं चतुर्थ ₹11,000 होगा। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर एवं बेस्ट ब्लॉकर को भी विशेष नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रति टीम ₹200 प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था माँ चन्द्रहासिनी देवी मंदिर न्यास द्वारा एवं भोजन व्यवस्था नगर पंचायत चन्द्रपुर के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को गरम कपड़े साथ लाने की सलाह दी गई है।

यह प्रतियोगिता नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं खेल प्रेमी स्वर्गीय श्री गोपाल अग्रवाल जी की स्मृति को समर्पित है। आयोजन समिति ने समस्त खेल प्रेमियों एवं कबड्डी टीमों से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी एवं पंजीकरण हेतु खिलाड़ी 9893413149, 9993226282, 8770759870, 9993087693, 7974831330 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button