
रायगढ़, 30 जनवरी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में लैलूंगा पुलिस ने नाबालिग बच्चों को नशे के लिए व्हाइटनर बेचने वाले दो स्टेशनरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर दोनों दुकानों में तलाशी ली गई, जिसमें 234 नग व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट और एक रियलमी मोबाइल फोन बरामद किया गया। जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 11,990 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी और उनके खिलाफ की गई कानूनी कार्रवाई
- चंद्रभान पटेल (41 वर्ष), पिता विटकी प्रसाद पटेल, वार्ड नंबर 08, लैलूंगा, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़।
- उमेश पटेल (30 वर्ष), पिता उदय पटेल, निवासी लैलूंगा।
दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की छानबीन और जप्त सामग्री की जानकारी
- थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव और टीम ने सक्रिय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
- दुकान से बरामद कोरस इराज-एक्स व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट 12 एमएल (डाइल्यूटर पेन) और मोबाइल फोन को विधिवत पंचनामा तैयार कर जब्त किया गया।
- पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने जान-बूझकर नाबालिगों को यह हानिकारक पदार्थ बेचकर मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुँचाने की कोशिश की।
अपराध दर्ज और विधिक प्रक्रिया
अभियुक्तों के खिलाफ थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 26/2026 दर्ज किया गया है। आरोप लागू धारा:
- धारा 77 बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम (जे.जे. एक्ट)
- भारतीय दंड संहिता की धारा 123, 275, 286
एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि मादक पदार्थ, जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान स्तर पर लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए।




