पीएम जनमन योजना अंतर्गत विकासखण्डवार होगा शिविर का आयोजन
बेहतर क्रियान्वयन के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर : जिले के पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत् आयोजित हो रहे शिविर के लिए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील को नोडल तथा संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही कलेक्टर श्री एक्का के मार्गदर्शन में जिले में शासन के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों एवं परिवारों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत 23 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृवंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकलसेल की जांच एवं मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से संतृप्ति की जानी है।
इन ग्रामों में होगा कैम्प का आयोजन
कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के पीवीटीजी ग्रामो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के पीवीटीजी ग्रामों में शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शिविर के अंतर्गत विकासखण्ड बलरामपुर में 27 अगस्त को ग्राम गोविंदपुर में, 28 अगस्त को ग्राम पस्ता, 29 अगस्त को ग्राम सीतारामपुर, 02 सितंबर को ग्राम खटवाबरदर, 03 सितंबर को ग्राम लिलौटी तथा 04 सितंबर को ग्राम चिलमा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर में 27 अगस्त को ग्राम अलखडीहा, 28 अगस्त को ग्राम जिगड़ी, 29 अगस्त को ग्राम ककना, 02 सितंबर को ग्राम बरियों, 03 सितंबर को ग्राम करजी, 04 सितंबर को ग्राम डीगनगर एवं 05 सितंबर को ग्राम करवां में आयोजित होगा। विकासखण्ड शंकरगढ़ में 27 अगस्त को ग्राम घुघरीखुर्द, 28 अगस्त को ग्राम मनोहरपुर, 29 अगस्त को ग्राम डीपाडीहखुर्द, 02 सितंबर को ग्राम सरिमा, 03 सितंबर को ग्राम डीपाडीहकला, 04 सितंबर को ग्राम जोकापाठ एवं 05 सितंबर को ग्राम दुर्गापुर में शिविर आयोजित किया गया है। विकासखण्ड कुसमी में 27 अगस्त को ग्राम इदरीकला, 28 अगस्त को ग्राम पुंदाग, 29 अगस्त को ग्राम भुलसीखुर्द, 02 सितंबर को ग्राम चैनपुर, 03 सितंबर को ग्राम कोरंधा, 04 सितंबर को ग्राम धनेशपुर एवं 05 सितंबर को ग्रा सबाग में शिविर का आयोजन किया गया है।