आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर हाल ही में दिए गये,
निर्णय के विरुद्ध भारत बंद का आह्वान किया गया था। यह बंदी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्रियानुष्ठान कमिटी के अवाहन्न पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों संगठनों द्वारा किया गया था। इसका असर पूरे जिले में कहीं आंसिक और कहीं पूर्ण रूप से देखा गया।
राउरकेला शहर से चलने वाली सरकारी एवं निजी सभी बस अड्डे पर ही खड़ी रही। कई जगहों पर बाजार और दुकाने पूरी तरह बंद रहा तो कहीं आंसिक असर देखा गया, वही बिसरा में इसका असर विल्कुल भी नहीं था।
दूसरी ओर विरमित्रापुर में इन संगठनो को झारखंड मुक्ति मोर्चा का समर्थन मिला जिससे यह बंद बिरमित्रपुर में सफल रहा। शहर की दुकानें बाजार,पूरी तरह बंद रहे आज लगने वाला बुधवार बाजार भी बंद रहा आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 143 में धरना देकर आवागमन ठप कर दिया। सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।बस बंद होने से यात्री इधर उधर फंस गए।
आंदोलनकारियों ने चाइना टाउन, बस अड्डा तथा अन्य स्थानों में धरना देकर आवागमन बंद कर दिया। शहर में केवल चिकित्सालय,औषाधय और बैंक खुले रहे। इस बंद के आयोजन में पटेल बारला,रोहित दीप,मानस नंदा जिरस टोपनो, पूर्व विधायक निहार सुरीन किशोर गंधा बेनु धर मासान्त, नवीन कालिया, श्रीकांत, बलदेव चितरंजन ने प्रमुख भूमिका निभाई।