छत्तीसगढ़

संसद हमले में शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर शहादत को नमन किया

Advertisement


हैदराबाद । सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर चंद्र‌यानगुटा, हैदराबाद में 13 दिशंबर 2001 पाक आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शहादत को नमन किया।
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस अवसर पर श्री रवि दीप सिंह साही एडिशनल डायरेक्टर जनरल सीआरपीएफ साउथ जोन,

श्री एचआर सिंह पूर्व एडीजी अलॉइंस अध्यक्ष, श्री उदय भास्कर ग्रुप सेंटर चंद्र‌यानगुटा हैदराबाद डीआईजी, श्री एसपी पोखरियाल पूर्व डीआईजी, महासचिव रणबीर सिंह, गौरव अध्यक्ष रामाकृष्णा, एक्स सीएपीएफ एसोसिएशन अध्यक्ष तेलंगाना श्याम सुंदर रेड्डी व अलग-अलग राज्यों से आए सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों, विरांगनाओं द्वारा संसद हमले में शहीद वीर जवानों के शौर्य को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


इस मौके पर श्री रवि दीप सिंह साही एडीजी ने कहा कि शांतिरक्षक बल सीआरपीएफ विश्व का सबसे पुराना बल है जो कि राष्ट्र की कौमी एकता व समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने, पंजाब का आतंकवाद खत्म करने, काश्मीर में बिना खून खराबा के धारा 370 खत्म करने और अब बिना खाए पिए बिना आराम के नक्सलवाद को जड़मूल से समाप्त करने में दिन-रात एक किए हुए हैं। हमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों पर नाज़ है। उन्होंने सीआरपीएफ डीजी श्री जीपी सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूर्व अर्धसैनिकों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह ने ऑर्गेनाइज्ड सर्विस ए दर्जा देने की मांग दोहराई ताकि  कैडर ऑफिसर के पदोन्नति दरवाजे खुल सकें। महासचिव रणबीर सिंह के कहे अनुसार सीएपीएफ का मतलब “कोर्ट अधीन पुलिस फोर्स” बताया क्योंकि पदोन्नति , प्रमोशन, पैंशन के लिए कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं। महासचिव ने माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक पैरामिलिट्री पैंशन बहाली फैसले को लागू करने की मांग दोहराई।

तेलंगाना अध्यक्ष द्वारा तेलंगाना व अन्य राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड स्थापना की मांग की। इस मौके पर कर्नाटका, आंध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडु, उत्तराखंड, गुजरात दिल्ली व अन्य राज्यों से सैंकड़ों वीर नारी व पूर्व अर्धसैनिकों ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एडीजी साउथ जोन द्वारा वीर नारियों के सम्मान में शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया साथ ही शहीदों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा

रणबीर सिंह
महासचिव

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button